कनक हजारिका

नगांव , 29 जून (संवाद 365)। नगांव जिला शहर में मंगलवार को मूल्यवृद्धि के खिलाफ असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद (अजायुछाप) द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। पेट्रोल, डीजल सहित अन्य अत्यावश्यक सामग्री के दामों में हो रहे इजाफे को लेकर अजायुछाप की नगांव जिला समिति द्वारा अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया।

संगठन के कार्यकर्ताओं ने नगांव की सड़कों पर बाइक को धक्का मारते हुए हाथों में दाल, सरसों का तेल, आलू, प्याज आदि लेकर एक रैली निकाली। रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार से राज्य में हो रही मूल्य वृद्धि पर लगाम लगाने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर सरकार मूल्य वृद्धि पर जल्द से जल्द लगाम नहीं लगाती है तो आने वाले समय में राज्य स्तर पर जोरदार आंदोलन किया जाएगा।