जोनमनी

बिश्वनाथ , 03 अप्रैल (संवाद 365)। ऑल असम छात्र संघ (आसू) के आह्वान पर बिश्वनाथ छात्र संघ द्वारा शनिवार को मूल्य वृद्धि के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

 प्रदर्शनकारियों ने मूल्य वृद्धि के खिलाफ एक पद यात्रा भी निकाली। इस दौरान जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की गयी। छात्र संगठन की ओर से बिश्वनाथ चाराली स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-15 पर खाद्य आपूर्ति विभाग की एक प्रतिलिपि भी जलायी गयी।

 प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लगातार सामानों के दामों में हो रहे इजाफा की वजह से आम नागरिक की कमर टूट चुकी है। सरकार गरीब लोगों को जीते जी मार रही है। प्रदर्शनकारियों ने नित्य उपयोग की सामग्रियों के दामों में कमी करने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर आने वाले दिनों में और भी आंदोलन किये जाने की चेतावनी दी है।