शिलांग,15 अप्रैल, संवाद 365 : मेघालय में और छह लोगों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराद संगमा ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि कुल 68 लोगों के नमूने एकत्र किए गए थे, जिनमें से छह लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी मेघालय के पहले कोविड-19 पॉजिटिव चिकित्सक डॉ रिंटाथियांग के परिजन एवं उनके साथ काम करने वाले सहयोगी थे। उल्लेखनीय है कि मेघालय के पहले कोरोना मरीज चिकित्सक डॉ रिंटाथियांग की बुधवार की सुबह मृत्यु हो चुकी है। इस घटना को लेकर पूरे मेघालय में सनसनी फैल गई है। मंगलवार को ही राज्य में 48 घंटे के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया गया था।