गुवाहाटी , संवाद 365, 02 मार्च: पूर्वोत्तर के तीन राज्य मेघालय त्रिपुरा और नागालैंड के 60 60 विधानसभा सीट वाली राज्य की इस बार 59 59 सीटों की चुनाव परिणाम शनिवार सुबह 7:00 बजे से आना शुरू हो जाएगा। हालांकि तीनों राज्य मे विधानसभा की 60 60 सीट है। लेकिन मेघालय में एक उम्मीदवार के उग्रवादी द्वारा मारे जाने, त्रिपुरा में एक उम्मीदवार की मौत व नागालैंड में एक उम्मीदवार निर्विरोध चुने जाने के वजह से इस बार तीनों राज्य में 59 59 विधानसभा क्षेत्र का ही कल शनिवार को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी। मतगणना को देखते हुए तीनों राज्य के सभी मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वही जगह जगह CCTV के अलावा इस बार चुनाव नतीजे के लिए डिस्प्ले भी लगाया गया है। अब देखने वाली बात होगी कि मेघालय में कांग्रेस अपना सरकार बचा पाएगी या नहीं। त्रिपुरा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखिया मणिक सरकार की सरकार रहेगी या जाएगी। वहीं नागालैंड में सरकार एनपीएफ की बनती है या किसी और की। मेघालय नागालैंड व त्रिपुरा की शनिवार दोपहर बाद में किस पार्टी की सरकार बनेगी यह स्थिति साफ हो जाएगी।