शिलांग, संवाद 365, 04 मार्च: मेघालय विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत न मिलने से न तो कांग्रेसी सरकार बनाने की स्थिति में थी न ही एनपीपी। आज दिन भर के चले बैठक के बाद स्थिति पूरी तरह साफ हो गई एनपीपी यूडीपी पीडीएफ व भाजपा मिलकर मेघालय में सरकार बनाएगी। एनपीपी मुखिया कनराड संगमा आज शाम मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया । पी ए संगमा के पुत्र कनराड संगमा होंगे मेघालय के नए मुख्यमंत्री।कनराड संगमा 6 मार्च को मुख्यमंत्री का शपथ लेंगे।नई सरकार में जहां एनपीपी यूडीपी व भाजपा मिलकर सरकार बनानेगी। वही पीडीएफ के चार विधायक भी सरकार बनाने में सहयोग करेंगे।