रि -भोई (मेघालय), 28 मई (संवाद 365)। मेघालय के स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 06 से गुजरने वाली सभी वाहन चालकों व राहगीरों के लिए पहले चरण के लॉक डाउन से ही स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है। वाहन चालकों और राहगीरों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब मेघालय की रि-भोई जिला पुलिस ने पुलिस सहायता बूथ की स्थापना 13 माईल स्थित स्क्रीनिंग केंद्र के पास की है। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की मदद के लिए इस हेल्पडेस्क से चौबीसों घंटे मौजूद मेघालय पुलिस से संपर्क कर सकता है।