गुवाहाटी, 9 मई (संवाद 365)। असम सरकार के आबकारी विभाग द्वारा राज्य में अंग्रेजी शराब पर 25% की टैक्स में वृद्धि किए जाने के बाद शनिवार को आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का नोटिस जारी किया है । राज्य में तैयार अंग्रेजी शराब का स्टॉक दाखिल करने के लिए आबकारी विभाग ने आज दोपहर 2 बजे तक का अंतिम समय दिया है। आबकारी विभाग द्वारा शराब के दामों में 25% का इजाफ किया गया है । राज्य में अंग्रेजी शराब पुराने दरों में न बेचे जाएं इसको लेकर आबकारी विभाग ने यह निर्णय लिया है । शराब की दुकानें कब खोली जाएंगी, आबकारी विभाग इस संबंध में फिर एक नोटिस जारी करेगी, जिसके बाद लोगों को नए दरों में शराब खरीदना होगा।