गुवाहाटी, संवाद 365, 01अप्रैल : असम पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कुलधर सैकिया ने कहा है कि राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 33 कंपनियों को शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए अलग से विभिन्न पुलिस स्टेशनों में तैनात किया जाएगा। सोमवार को सैकिया डीजीपी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अर्धसैनिक बलों की 33 कंपनियां राज्य में पहुंच चुकी हैं। जबकि पहले से 90 कंपनियां यहां मौजूद हैं। इनको भी चुनाव में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनआरसी के काम में लगाए गए सुरक्षा कर्मियों को चुनावी ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा। राज्य मे पेट्रोलिंग नाका चेकिंग और तलाशी अभियान को तेज किया गया है। हमारा लक्ष्य राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना है। इस मौके पर एडीजीपी मुकेश अग्रवाल ने कहा राज्य में लगभग 24 हजार से अधिक सरकारी हथियार विभिन्न लोगों के पास हैं। इनमें से अब तक 20 हजार से अधिक लोगों ने अपने हथियार स्थानीय थानों में जमा करा दिए हैं। शेष बचे हथियारों को जमा कराने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में तीन हजार से अधिक गैर जमानती मामले हैं, जबकि पुराने मामलों को अगर जोड़कर देखते हैं तो गैरजमानती मामलों की संख्या छह हजार पहुंच जाती है। इसी तरह 1400 गैर जमानती वारंट अभी पेंडिंग में है।