डिंपल शर्मा

नगांव, 25 जुलाई (संवाद 365)। लायंस क्लब ऑफ नगांव ने समाज के प्रति अपने दायित्वों का पालन करते हुए रविवार को स्वनिर्मित पांच प्रकल्प नगांव के नागरिकों को समर्पित किया। लायंस क्लब ऑफ नगांव द्वारा नगांव जिले के डिमो कस्बे में एक अतिआधुनिक वेटिंग शेड का निर्माण, बेबेजिया कस्बे में लायंस चिल्ड्रन पार्क का निर्माण, बोरघाट बायपास पर लायंस पार्क, लायंस सर्विस सेंटर पर गोल्डन जुबली स्टेच्यू का निर्माण किया गया है। इन सभी प्रकल्प का शुभ उदघाटन नगांव सदर विधायक श्री रूपक शर्मा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर दस ऑक्सीजन सिलिंडर विधायक रूपक शर्मा ने अपने विधायक पूंजी से लायंस क्लब को प्रदान किया। विधायक शर्मा ने अपने भाषण में लायंस क्लब द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन प्रलय साहा, सचिव लायन अजय मित्तल, कोषाध्यक्ष लायन संजय गाड़ोदिया, प्रेसिडेंट इलेक्ट लायन माला शर्मा बोरदोलोई, पी डी जी लायन डा° प्रवीण अग्रवाल मंच पर उपस्थित थे।

इन प्रकल्पो के निर्माण में कई लायन सदस्यों का आर्थिक सहयोग रहा जिसमे प्रमुख लायन शंकर लाल वर्मा, लायन विमल दास, लायन मानक चंद नहाटा, लायन देवेंद्र सिंह सहमी, लायन मालचंद अग्रवाल है। वेटिंग शेड के निर्माण में लायंस डी एफ एफ फंड्स का भी योगदान रहा।

इस अवसर पर काफी संख्या में लायंस मेंबर्स उपस्थित थे जिसमे प्रमुख लायन गंगा बल्लव गोस्वामी, लायन रंजित कुमार तामुली फुकन, लायन देवेंद्र सिंह सहमी, लायन जुगल किशोर अग्रवाल, लायन सुरेंद्र करवा, लायन पवन बगड़िया, लायन कैलाश अग्रवाल, लायन सफीरुद्दीन, लायन इनामुल मजीद, लायन सुरेश केजरीवाल, लायन रूपरंजन दास, लायन बिस्वजीत महंत, लायन हरदर्शन सिंह, लायन हरभजन सिंह, लायन गुरुचरण सिंह, लायन मालचंद अग्रवाल, लायन हरविंदर सिंह सिद्धू, लायन गौरी सेनगुप्ता, लायन नंदिता दास, लायन पुष्पा अग्रवाल, लायन इंद्रजीत सिंह बोथरा, लायन विमल दस्सानी, लायन प्रणब दास, लायन एम पी अग्रवाल, लायन जितेन अग्रवाल, लायन पबन बोरा, लायन सारंग बल्लभ गोस्वामी और लायन मदन साहा प्रमुख है।

 

लायंस क्लब ऑफ नगांव सिटी के अध्यक्ष लायन सुरजीत सिंह सेठी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का मंच संचालन सचिव लायन अजय मित्तल ने किया। एक प्रेस विज्ञप्ति में पी आर ओ लायन बिस्वजीत महंत ने ये जानकारी दी।