नगांव, 02 अप्रैल ( संवाद 355)। दूसरे लॉक डाउन के दौरान सभी बजारे बंद हैं। उसी दौरान कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से बाजार को खोले जाने का मामला सामने आया है। शनिवार को बाजार में हुई मारपीट के दौरान महिला सहित 12 लोग घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार नगांव जिले धिंग के एक नंबर कान्दुलीमारी में लॉक डाउन के दौरान बाजार खोले जाने को लेकर हुई मारपीट के दौरान महिला सहित 12 लोग घायल हो गए। जनाब अली पठान नामक व्यक्ति लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन कर बाजार लगवाया था। जिसका विरोध वीडीपी के सचिव नजरुल ईस्लाम ने। इसकी खबर पुलिस को दी । घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शनिवार को बाजार को बंद करवा दिया। इस घटना के बाद नजरुल इस्लाम के खिलाफ जनाब अली पठान काफी भड़क गया। जनाब अली के गुंडों ने हाथ में लाठी डंडे लेकर पीडीपी के सचिव नज़रुल इस्लाम के साथ अजीत अली पठान के नेतृत्व में आए गुंडों ने मारपीट की। मारपीट के दौरान महिला सहित 12 लोग घायल हो गए । जिसमें तीन की हालत काफी गंभीर बनी हुई है । घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची धिंग पुलिस ने सभी को इलाज के लिए नगांव सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले में अजीत अली पठान को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद इलाके में तनाव बनी हुई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।