गुवाहाटी, 22 अप्रैल ( संवाद 365)। यूनाइटेड सिख भारत सहित विदेश के कई शहरों में लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहा है। यूनाइटेड सिख के डायरेक्टर जसमीत सिंह से हुई टेलिफोनिक बातचीत पर दौरान उन्होंने कहा कि हमारी संस्था यूनाइटेड सिख दिल्ली, फरीदाबाद, गुड़गांव, नोएडा, अंबाला बेंगलुरू, पंजाब, मोहाली, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, शिलांग और गुवाहाटी में लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को लगातार पहले ही रोज से खाने पीने की सामान के मुहैया करा रहा है। भारत के अलावा यूएसए के न्यूयॉर्क हॉस्टन, सेलेट, ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न, कनाडा, लंदन, ब्रांसटन, यूके के डर्बी, साउथ हॉल आदि शहरों में भी जरूरतमंद लोगों को खाना व राशन भी मुहैया करा रहा है। हमारी संस्था की ओर से लॉक डाउन के दौरान हर रोज विदेशों में 5000 और भारत में 10000 लोगों को खाना खिलाया जा रहा है । भारत के विभिन्न शहरों में 10 हजार जरूरतमंद लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में व्यवहार की जाने वाली खाने-पीने का सामान अब तक दिया जा चुका है। जो आने वाले दिनों में भी हमारी संस्था की ओर से जारी रहेगा। भारत व विदेशों में जरूरतमंद लोगों को हैंड सेनीटाइजर व मास्क का भी वितरण किया गया है। वहीं, पंजाब और दिल्ली के मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, गिरजाघर का सैनिटाइजेशन का काम भी हमारी संस्था की ओर से किया गया है। भारत सहित विदेश के जिन शहरों में यूनाइटेड सिख काम कर रहा है उन शहरों के जरूरतमंद लोग हमसे संपर्क कर सकते हैं।