होजाई (असम), 14 मई (संवाद 365)। लॉक डाउन के दौरान होजाई जिले के डबका के मदारतली स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 36 पर गुरुवार को टोल गेट का उद्घाटन किया गया। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि रात के अंधेरे में गुपचुप तरीके से टोल गेट को खोलने का काम पूरा किया गया। रोहा टोल गेट से लेकर डबका के मदारतली स्थित बनाए गए टोल गेट की दूरी महज 45 किलोमीटर है। 45 किलोमीटर के अंदर दो टोल गेट में पैसा देकर वाहनों को पार करना आम जनता के लिए संभव नहीं होगा। नियम की बात करें तो एक टोल गेट से लेकर दूसरे टोल गेट की दूरी कम से कम 60 किलोमीटर होनी चाहिए । सरकार को इस समय में टोल गेट का उद्घाटन नहीं करना चाहिए था। जहां लोग कोविड-19 महामारी से जूझ रहे हैं। उस दौरान टोलगेट का उद्घाटन कर लोगों को और मुश्किल में डाला गया है। सरकार चाहती तो लॉक डाउन के बाद भी इस टोल गेट उद्घाटन कर सकती थी।