अजीज अली

नलबाड़ी , 02 जुलाई (संवाद 365)। नलबाड़ी जिला के मुकालमुआ स्थित रघुनाथ चौधरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने सोमवार को विद्यालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने आरोप लगाया है कि मैट्रिक की परीक्षा में इस बार 41 छात्र-छात्राएं फेल कर दिये गये हैं। विद्यालय के कुल 84 छात्र-छात्राओं में से 41 छात्र छात्राएं फेल हो गए हैं। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने कहा कि ग्रेस मार्क नहीं मिलने की वजह से प्रथम, द्वितीय और तृतीय विभाग में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राएं फेल हो गए हैं।

विद्यार्थियों का कहना है कि जिस विषय में छात्र-छात्राएं फेल हुए हैं उस विषय सहित अन्य सभी विषयों की परीक्षा देनी होगी। जिसको लेकर हम काफी नाराज हैं। उन्होंने कहा कि जिस विषय में छात्र-छात्राएं फेल हुए हैं सिर्फ उसी विषय की ही परीक्षा होनी चाहिए।