[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

सोनापुर, 27 जुलाई, संवाद 365 : गुवाहाटी के दिसपुर इलाके में स्थित दिसपुर लास्ट गेट से जनता भवन में अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में दिव्यांगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रवेश करने की कोशिश की। इस मौके पर मौजूद पुलिस ने दिव्यांगों को सचिवालय यानि जनता भवन में प्रवेश करने से पहले ही रोक दिया। जिसके बाद महानगर पुलिस की एक टीम ने सभी दिव्यांगों को लेकर सोनापुर स्थित मिनी स्टेडियम लेकर आए जहां पर पुलिस और दिव्यांगों के बीच जमकर हाथापाई हुई स्टेडियम से निकलकर दिव्यांग राष्ट्रीय राजमार्ग 37 के किनारे धरने पर बैठ गए। दिव्यांगों ने सरकार से दिव्यांगों के लिए एक स्वतंत्र महाविद्यालय, विश्वविद्यालय स्थापित करने के साथ ही दिव्यांगों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। राज्य भर से आए सैकड़ों की संख्या में दिव्यांगों ने पुलिस के बैरीकेट को तोड़ कर आगे बढ़ने की कोशिश की। लेकिन, वे सफल नहीं हो पाए। दिव्यांगों ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो हम अपनी जान दे देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने दिव्यांगों के संदर्भ में जो आश्वासन दिया था उसे पूरा करने में पूरी तरह से विफल साबित हुई। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है, आने वाले दिनों में भी हम अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाते रहेंगे।