नगांव, 17 मई( संवाद 365)। लॉक डाउन के दौरान फंसे श्रमिकों को कोयंबटूर-डिब्रूगढ़ विशेष रेल के जरिए असम लाया गया है। रविवार सुबह चापरमुख रेलवे स्टेशन पर नगांव, मोरीगांव, होजाई, कार्बीआंग्लांग,पश्चिम कार्बी आंग्लांग जिले के 204 यात्री विशेष ट्रेन से पहुंचे। विशेष ट्रेन के जरिए कोटक, कोयंबटूर से चापरमुख रेलवे स्टेशन पहुंचे यात्रियों में से नगांव के 154, मोरीगांव जिले के 8, होजाई जिले के 25, कार्बी आंग्लांग के 15, व पश्चिम कार्बीआंग्लांग 2 यात्री शामिल हैं। अलग-अलग जिले के यात्रियों की स्कैनिंग के लिए अलग-अलग काउंटर बनाया गया था । नगांव के सभी यात्रियों को नेहरूवाली में बनाए गए स्वास्थ्य शिविर में नमूना संग्रह कर जब तक रिपोर्ट नहीं आएगा तब तक के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। वहीं, बाकी जिले के यात्रियों को भी उनके-उनके जिला में भेज दिया गया है।