गुवाहाटी, 14 मई (संवाद 365)। लॉक डाउन के बीच दिल्ली में फंसे असम के 500 से अधिक लोगों को दिल्ली डिब्रूगढ़ विशेष ट्रेन के जरिए असम लाया गया। जो ट्रेन बुधवार रात गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। असम के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि 500 से अधिक लोग स्पेशल ट्रेन के जरिए असम पहुंचे। जिनमें 130 पैसेंजर गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर उतरे। जिस समय ट्रेन गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पहुंची, असम के स्वास्थ्य मंत्री उस समय गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर ही मौजूद थे। चिकित्सकों की एक टीम ने सभी यात्रियों को सामाजिक दूरी बनाए रख स्कैनिंग किया। साथ ही कुछ यात्रियों को क्वॉरेंटाइन के लिए सरुसजाई मे बनाए गए क्वॉरेंटाइन कक्ष में लाया गया है। क्वॉरेंटाइन कक्ष में लाए गए सभी लोगों का सैंपल संग्रह कर जांच के लिए भेज दिया गया है।