गुवाहाटी 28 जुलाई संवाद 365 : राजधानी गुवाहाटी के नारंगी फॉरेस्ट गेट से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विस्फोटक सामग्री ले जाने वाले दो ट्रकों में चोरी-छिपे छुपाकर ले जाई जा रही भारी मात्रा में कीमती लकड़ी बरामद किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान नारंगी फॉरेस्ट गेट इलाके में विस्फोटक ढोने वाले दो ट्रकों के अंदर से लगभग दस लाख रुपये की कीमती लकड़ी बरामद किया गया है। लकड़ी को अवैध रूप से तस्करी किए जाने की पुलिस को सूचना मिली थी। नारंगी पुलिस ने शनिवार को बताया है कि अजय पोद्दार नामक व्यक्ति के पार्किंग परिसर में पार्क किए गए दोनों ट्रकों को जब्त कर लकड़ी को बरामद किया गया। बाद में पुलिस ने लकड़ी को वन विभाग को सौंप दिया। वन विभाग इस मामले की जांच में जुटा हुआ है। इस संदर्भ में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।