कोलंबो ऑनलाइन डेक्स, संवाद 365, 21अप्रैल : श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में लोग ईस्टर की खुशियां मनाने के लिए चर्च में जमा हुए थे कि तभी पहला बम धमाका हुआ। इसके चंद मिनटों बाद शहर और शहर के बाहर अलग-अलग इलाकों में 7 सीरियल बम धामाके हुए। मिली जानकारी के अनुसार श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के कई इलाकों में हुए आठ बम विस्फोट बम धमाकों मे 158 लोगों के मारे जाने और 400 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। मरने वालों में 35 विदेशी नागरिक बताए गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोलंबो में सेंट एंथनी चर्च, नौगोंबो में सेंट सेबेस्टियन चर्च और बट्टिकलोबा सहित अन्य दो चर्चा के अलावा इसके के होटल शांग्री-ला, सिनामोन ग्रैंड सहित अन्य एक होटलों में धमाका हुआ है। इस बम विस्फोट में 158 लोग कि मारे जाने का मामला सामने आया है । जबकि 400 से अधिक लोग घायल हुए हैं । बम विस्फोट के बाद सरकार द्वारा पूरे श्रीलंका में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर भी पूरे देश में पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। सुरक्षा अधिकारियों ने आशंका व्यक्त किया है कि एक के बाद एक आठ बम विस्फोट में कोई आत्मघाती हमलावर भी हो सकते हैं। रविवार को श्रीलंका में पांच चर्च व तीन होटलोंं में हुए बम विस्फोट मामले की अब तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। आठ जगह पर हुए बम विस्फोोट के पूरेेेे देश मैं हाई अलर्टट जारी कर दिया गया हैै। देश के सभी चर्च होटल रेस्टोरेंट के अलावा सरकारी कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।