कुंदन भराली

नगांव , 28 जनवरी (संवाद 365)। नगांव जिला समवाय समिति संस्था द्वारा गुरुवार को सरकारी चावल वितरण बंद करने की चेतावनी दी गयी है। इस संबंध में संस्था के पदाधिकारियों ने एक संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि नगांव जिला में फरवरी महीने से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का चावल वितरण का कार्य पूरी तरह बंद हो सकता है।

संस्था ने कहा कि सरकार द्वारा समवाय समितियों के कमीशन का 37 कड़ोर रुपए नहीं जारी किया गया है। जिसकी वजह से समवाय समितियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर स्थिति ऐसी ही रही तो फरवरी महीने से सरकारी चावल वितरण का काम जिला में पूरी तरह ठप हो जाएगा।

राष्ट्रीय खाद सुरक्षा नियम 2014 के जरिए सुलभ मूल्य का चावल लोगों के बीच वितरित किया जा रहा है। संस्था ने कहा कि समवाय समितियों को पिछले 8 महीनों से कमीशन नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते काम कर पाना उनके लिए काफी कठिन हो गया है।