गुवाहाटी, 21 अप्रैल (संवाद 365 )। क्षेत्री थाना अंतर्गत गांधीनगर आंचलिक विकास संघ और गांधीनगर आंचलिक विकास बिहू कमेटी की ओर से मंगलवार को 200 से अधिक विधवा और जरूरतमंद महिलाओं के बीच खाने पीने का सामान वितरित किया गया। लॉक डाउन के वजह से विधवा और जरूरतमंद लोगों को ध्यान में रखते हुए आज बरखात, तिलिया इलाके के 14 गांव के 200 से अधिक विधवा एवं गरीब महिलाओं को चावल, दाल, सरसों तेल, आलू, प्याज सहित अन्य खाने-पीने का सामान दिया गया। इस दौरान सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया । वहीं, लॉक डाउन के दौरान इलाके में पत्रकारिता करने वाले संवाददाताओं को भी कमेटी की ओर से इन 9 मास्क और हैंड सेनीटाइजर प्रदान किया गया। वहीं, सोनापुर में भी बालेकानंद ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी बलीन्द्र कुमार दास ने भी कमलाजारी, लफलं, खालबारी अंचल में एक सौ से अधिक जरूरतमंद लोगों को खाने पीने का सामान दिया।