ऑनलाइन डेक्स औरैया , संवाद 365, 01 मार्च: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नवविवाहितों को दी गई चांदी के जेवर लोहा का निकला। जिसके बाद पूरे उत्तर प्रदेश में इस बात को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नवविवाहितों को चांदी का पायल और बिछिआ जो दिया गया था, वह लोहे का निकला है। मीडिया में यह खबर आने के बाद आनन-फानन में उत्तर प्रदेश सरकार  इस घटना की जांच का आदेश दिया है। औरैया जिला के जिला अधिकारी श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि नवविवाहितों को दी गई चांदी के जेवर लोहा निकलने की खबर आने के बाद आपूर्ति फर्म में मेसर्स जनसेवा खादी ग्रामोद्योग संस्था इटवा के विरोध औरैया कोतवाली थाने में एक मामला दर्ज किया गया है। वही इस घटना की जांच समाज कल्याण विभाग के मुख्य विकास अधिकारी सतेद्र नाथ चौधरी को दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद जेवर आपूर्ति करने वाली आपूर्तिकर्ता फार्म मेसर्स जनसेवा खादी ग्रामोद्योग संस्था इटवा के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।