गुवाहाटी, 03 मई (संवाद 365)। गुवाहाटी के बरझाड़ स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से रविवार को जारी की गई चेतावनी के अनुसार आने वाले चार दिनों में असम सहित उत्तर पूर्व के सभी राज्यों में तूफान और भारी बरसात होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी की गई चेतावनी के अनुसार 4 और 5 मई को भारी बरसात के साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा आज से लेकर 7 मई तक मौसम की जानकारी के संबंध में चेतावनी जारी की गई है । आज असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और मिजोरम के विभिन्न इलाकों में हल्की बरसात होने की संभावना है । आने वाले चार दिनों में तक अरुणाचल सहित उत्तर पूर्व के सभी राज्यों में बरसात बरसात होने की संभावना है । आज असम सहित नगालैंड, मेघालय, मणिपुर मिजोरम और त्रिपुरा में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवा व 4 व 5 मई को 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। हवा और बरसात से उत्तर-पूर्व के लोगों को 6 मई को राहत मिलने की संभावना है।