गुवाहाटी, 29 अप्रैल (संवाद 365)। दूसरे चरण के लॉक डाउन 3 मई तक हैं। इसी दौरान सोनापुर स्थित सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन लगातार लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद पहुंचाते आ रही है। सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत डिमोरिया के उरल और काहीकुची गांव के 200 अधिक से अधिक लोगों के बीच चावल, दाल, आलू, प्याज, तेल सहित अन्य खाने-पीने का सामान वितरित किया। वहीं, सभी लोगों को मास्क और हैंड सैनिटाइजर भी सीआरपीएफ की ओर से दी गई। इस दौरान 128वीं बटालियन के कमांडेंट सुरजीत अत्री, उप कमांडेंट बीएस यादव सहित अन्य सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान मौजूद रहे। इस दौरान कमांडेंट सुरजीत अत्री ने लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक भी किया । ज्ञात हो कि सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन सोनापुर, कमलाजारी, फाठगांव, गजाईगांव, सरूतारी, मलगदोलि आदि ईलाकों में जरूरतमंद लोगों को राहत की सामग्री पहुंचा चुकी है।