गुवाहाटी, 03 सितम्बर (संवाद365)। राजधानी के सोनापुर थानांतर्गत डिगारू ग्राम पंचायत क्षेत्र में सामाजिक वनानीकरण विभाग की ओर से देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के सापेक्ष में मनाये जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” के मद्देनजर शुक्रवार को सामाजिक वनानीकरण विभाग के द्वारा आयुष आपके द्वार नामक समारोह में औषधीय गुणों से युक्त पौधों का वितरण किया गया।

सोनपुर कॉलेज के प्राचार्य डॉ देवब्रत खानीकर ने समारोह की अध्यक्षता की। स्वागत भाषण सामाजिक वनानीकरण विभाग के पूर्व गुवाहाटी जिला वन अधिकारी विनोद पायेंग ने दिया।

स्थानीय विधायक अतुल बोरा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। विधायक ने सामाजिक वनानीकरण विभाग द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की और कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को औषधीय गुणों से युक्त पौधों के फायदों के बारे में अवगत कराया।