गुवाहाटी, 30 अप्रैल (संवाद 365)। असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल की सुरक्षा में लगे एक एनएसजी जवान को गुरुवार की सुबह होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे उत्तराखंड के ग्रुप कमांडेंट को बुधवार की रात से बुखार और खांसी की शिकायत होने के बाद गुरुवार को क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया गया है। ज्ञात हो कि एनएसजी के ग्रुप कमांडेंट जिसे क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा गया है, वे बुधवार को मुख्यमंत्री सोनोवाल की सुरक्षा में तैनात था। एनएसजी ग्रुप कमांडेंट का नमूना संग्रह कर जांच के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, ग्रुप कमांडर के साथ सभी एनएसजी जवानों को बैरेक में ही रहने का निर्देश दिया गया है।