गुवाहाटी, 03 अगस्त, संवाद 365 : गुवाहाटी के बाहरी इलाके में स्थित जोराबाट पुलिस चौकी इलाके में जोराबाट तीनाली इलाके में शुक्रवार को अब तक का सबसे बड़ा जलजमाव देखने को मिला है। जोराबाट ही नहीं आसपास के आठमाइल, नौमाइल, दसमाइल समेत विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को हुई हल्की सी बरसात के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-37 समेत पूरा इलाका जलजमाव की आपदा से त्रस्त हो गया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को हुई हल्की सी बरसात के बाद जोराबाट व इसके आसपास इलाके में भारी जल जमाव उत्पन्न हो गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह जल भराव राष्ट्रीय राजमार्ग-37 के निर्माण में बरती गई लापरवाही की वजह से पिछले कई वर्षों से जोराबाट व आसपास इलाके में देखा जा रहा है। जब भी हल्की सी बरसात होती है तो इलाके में बाढ़ी की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जोराबाट से होकर पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में आवाजाही होती है। ऐसे में इस इलाके से होकर वाहनों की 24 घंटे भारी संख्या में आवाजाही होती है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी जल जमाव की वजह से ट्रैफिक जाम लग जाता है। जिसको खुलवाने में कई घंटों का वक्त लकता है। शुक्रवार को भी बरसात के बाद जोराबाट में अब तक का सबसे बड़ा जल जमाव देखा गया। जिसकी वजह से हजारों गाड़ी जाम में फंसी रही। पानी का बहाव इतना तेज था कि जोराबाट तीन आली में बने रोड के किनारे गार्डवाल भी टूट कर पानी में बह गया।