नगांव, 27 अप्रैल (संवाद 365)। राज्य में तीन अलग-अलग स्थानों से एक हिरण बच्चा, एक अधिकार तथा दो अन्य सांप बरामद किया गया। ज्ञात हो कि नगांव जिले के कलियाबर नलतली से सोमवार को स्थानीय लोगों ने एक हिरण का बच्चा बरामद किया गया। जबकि, कालियाबर चाय बागान इलाके से एक बड़ा अजगर पकड़ा गया । यह अजगर बर्मीज अजगर के नाम से विख्यात है । इनके अलावा आमबागान इलाके से दो बड़ा सांप पकड़ा गया । लोगों ने इन सभी को वन विभाग को सौंप दिया । मिली जानकारी के अनुसार जंगली हिरण के एक बच्चे को कुत्ते द्वारा खदेड़े जाने के बाद हिरण के बच्चे को बरामद कर संजीव डेका नामक युवक ने सिलघाट वन विभाग को सौंप दिया। वन विभाग ने हिरण के बच्चे को काजीरंगा स्थित वन्य प्राणी पुनः संस्थापन केंद्र में भेज दिया है।