गुवाहाटी , संवाद 365, 23 मार्च: जीआरपी ने गुप्त सूचना के आधार पर गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से सोने की 12 बिस्कुट सहित दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जीआरपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डिमापुर से दिल्ली ले जाई जा रही है 12 सोने के बिस्कुट के साथ राजधानी एक्सप्रेस से राकेश कुमार और शुकपाल सिंह को गिरफ्तार किया है। जप्त की गई सोने की कीमत लगभग 70 लाख रुपए है। रेलवे पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर दोनों तस्करो से गहन पूछताछ कर रही है।