गुवाहाटी, 16 मई (संवाद 365)। लॉक डाउन के दौरान चेन्नई में फंसे विद्यार्थी सहित अन्य लोगों को विशेष ट्रेन के जरिए गुवाहाटी लाया गया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार की रात ट्वीट कर बताया कि चेन्नई से विशेष ट्रेन, जो 13 मई को चली थी, शुक्रवार की रात गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन में 1500 यात्रियों को लाया गया । जिनमें 1100 यात्री मेघालय के थे। मेघालय के सभी यात्रियों को स्कैनिंग कर विशेष बस के जरिए मेघालय भेज दिया गया । वहीं, अन्य यात्री की भी स्कैनिंग कर क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था की गई है। विशेष ट्रेन के आगमन के समय राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ शर्मा, स्वास्थ्य राज्य मंत्री पीयूष हजारीका व पुलिस के आला अधिकारी गुवाहाटी रेलवे स्टेशन मौजूद रहे।