नगांव, 12 मई (संवाद 365)। लॉक डाउन के दौरान दैनिक मजदूरी कर अपनी जीविका निर्वाह करने वाले लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। तीसरे चरण के लॉक डाउन के दौरान दुकान न खोलने की वजह से नाइयो को खाने-पीने का सामान इकट्ठा करने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच मंगलवार को नगांव सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रूपक शर्मा ने 200 नाई परिवारों के बीच खाने पीने का सामान बांटा । विधायक रूपक शर्मा ने कहा कि तीसरे चरण के लॉक डाउन के दौरान कुछ दुकानें खोलने की अनुमति राज्य सरकार द्वारा दी गई है, लेकिन सैलून नहीं खोलने की वजह से नाइयों को अपना परिवार चलाने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ नाई घर जाकर लोगों का केश दाढ़ी काट रहे हैं। लेकिन, ज्यादातर नाई बेरोजगार होकर घर में बैठे हैं, जिन्हें आज हमारी ओर से राहत पहुंचाई गई।