[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

गुवाहाटी, 05 मई (संवाद 365)। राजधानी के नूनमाटी थाना अंतर्गत मठघरिया में मंगलवार को कुआं मरम्मत करते समय दो श्रमिकों की दम घुटने की वजह से कुआं में डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मठघरिया के भूपेंद्र नगर स्थित मनेश्वर डेका नामक एक व्यक्ति के घर में कुआं की मरम्मत दो श्रमिक कर रहे थे। मरम्मत करने के लिए पहले बंकिम हाजंग नामक श्रमिक 30 फुट गहरे कुआं में उतरा। जिसके कुछ ही देर बाद कुआं के अंदर ऑक्सीजन कमी होने की वजह से बंकिम जोर जोर से चिल्लाने लगा। जिसके बाद कुएं के बाहर खड़ा अन्य एक श्रमिक मृगेंद्र राय बंकिम को बचाने के लिए कुआं में उतर गया। जिस दौरान दोनों कुआं के अंदर भरा पानी में श्रमिक पानी में डूब गए। जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई । घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची नूनमाटी पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से दोनों श्रमिकों के शवों को कड़ी मशक्कत के बाद कुआं से बाहर निकाल कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। दोनों श्रमिकों की मौत की वजह से इलाके में मातम छाया छा गया है।