गुवाहाटी, 8 मई (संवाद 365)। लॉक डाउन के दौरान एनडीआरएफ और यूनाइटेड सिख लगातार जरूरतमंदों को मदद पहुंचा रही है। शुक्रवार को भी पहली बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेंट रणधीर सिंह गिल की अगुवाई में एनडीआरएफ व यूनाइटेड सिख की ओर से संयुक्त रूप से जरूरतमंदों को मदद पहुंचाई गई ।

गुवाहाटी के पश्चिम बोरागांव स्थित 55 जरूरतमंद परिवारों के बीच चावल, दाल, तेल, आटा, प्याज, आलू सहित अन्य रोजमर्रा की जिंदगी में व्यवहार की जाने वाली खाने-पीने के सामान दिये गये। वहीं, गांव के लोगों को एनडीआरएफ की ओर से कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए जागरूक भी किया गया। साथ ही गांव के लोगों का मेडिकल की टीम ने स्कैनिंग भी किया। इस दौरान एनडीआरएफ पहली बटालियन के कई अधिकारी व यूनाइटेड सिख के असम प्रभारी सोनू सिंह छाबड़ा मौजूद रहे।