गुवाहाटी, 14 अगस्त (संवाद 365)। गुवाहाटी की वशिष्ट पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर अवैध रूप से चावल ले जा रहे दो ट्रक को जब्त किया है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि बरपेटा के काहीबाड़ी से शिलांग की ओर जे रहे दो ट्रक (एएस-01एनसी-2031 और एनएल-02एल-3417) को वशिष्ठ थाना क्षेत्र के बिहारबारी इलाके से जब्त किया गया है। दोनों ट्रकों में 25-25 टन कुल 50 टन चावल लदा हुआ था।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि चावल बरपेटा निवासी टीकेन दास का है। जो अवैध तरीके से तस्करी कर रहा था। हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। सरकारी चावल को नए बोरी में पैककर बरपेटा से शिलांग भेजा जा रहा था। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है ।