माजुली, संवाद 365, 13 अप्रैल : असम के माजुली जिला के दक्षिण माजुली सारसापरी के सकलिया चौंक के मिसिंग गांव में बीते रात भयंकर अग्निकांड के दौरान एक व्यक्ति का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार रात जिले के दक्षिण माजुली के सकलिया चौंक के मिसिंग गांव के मनी मील का भंडार घर सहित कई घर आग के चपेट में आने से पूरी तरह जलकर राख हो गया। जिस समय घटना घटी उस समय घर में कोई व्यक्ति नहीं था। घटना की खबर मिलते ही अग्निशमन की गाड़ियां घटनास्थल पहुंचकर आग पर काबू पा लिया तब तक इस अग्निकांड में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था। हलाकि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
आगजनी में घर जलकर राख, लाखों का नुकसान
Sangbad 365
|