गुवाहाटी, 10 जनवरी (संवाद 365)। गुवाहाटी के पंजाबारी इलाके में दो जंगली हाथियों के देखे जाने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी वन विभाग को दी।
मिली जानकारी के अनुसार आमसांग वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से भोजन की तलाश में दो जंगली हाथी गुवाहाटी के पंजाबारी स्थित नामघर मार्ग पर आज सुबह देखे गये। भोजन की तलाश में जंगल से निकलकर आये दोनों जंगली हाथियों ने कई घरों की चारदीवारी को तोड़ डाला।
घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों जंगली हाथियों को जंगल में खदेड़ने में सफल रही। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। ज्ञात हो कि इलाके में आए दिन भोजन की तलाश में जंगली हाथी घुस आते हैं। जिससे स्थानीय लोगों के जीवन को लेकर खतरा बना रहता है।