गुवाहाटी, 28 जुलाई (संवाद 365)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की गुवाहाटी के जोराबाट शाखा की ओर से बुधवार की शाम को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि सोमवार को असम-मिजोरम सीमा विवाद के दौरान गोलीबारी में जान गंवाने वाले छह असम पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गयी।
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जोराबाट स्थित श्रीश्री भद्र कालेश्वरी मंदिर प्रांगण में बुधवार की शाम को अभाविप की जोरहाट शाखा के द्वारा आयोजित किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने सीमा विवाद के दौरान जान गंवाने वाले पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए असम पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने हर समय खड़ा रहने का आह्वान किया।