गुवाहाटी, संवाद 365, 04 मई : गुवाहाटी महानगर के काहिलीपाड़ा में गुप्त सूचना के आधार एसटीएफ द्वारा अभियान के दौरान तीर खेल में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुवाहाटी के कहिलीपाड़ा मे अवैध रूप से तीर जुआ खेले जाने की खबर एसटीएफ को मिलने ही एसटीएफ द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान तीर खेला में शामिल सिन्टू बड़ो नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से नगद 23 हजार रुपये के अलावा तीर खेला में व्यवहार किए जाने वाली विभिन्न कागजात बरामद की गई है। इस संबंध में एक मामला दर्ज कर घटना से गंभीरता से जांच कर रही है ।
तीर खेल के आरोप में एक गिरफ्तार
![Photo of author](https://hindi.sangbad365.com/wp-content/uploads/2023/04/icon-hindi-30x30.jpg)
Sangbad 365
|
![](https://hindi.sangbad365.com/wp-content/uploads/2018/05/TeerCounter-Teer-Results-and-Lottery.jpg)