अजीज अली
नलबाड़ी , 15 फरवरी (संवाद 365)। नलबाड़ी जिले के मधुपुर गांव के बोरों सूबूबशरी में बेलसर पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर भारी मात्रा में देसी शराब नष्ट किया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बेलसर थाना प्रभारी लीटूमनी शर्मा के नेतृत्व में नलबाड़ी आबकारी विभाग की टीम ने मधुपुर गांव के बोड़ो सुबरी में गौतम बोड़ो नामक व्यक्ति के घर में अभियान चलाकर लगभग 1000 लीटर देसी शराब को नष्ट किया ।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह के अवैध देसी शराब के खिलाफ आने वाले दिनों में भी अभियान जारी रहेगा। थाना क्षेत्र में अवैध देसी शराब के कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।