अजीज अली
नलबाड़ी , 19 फरवरी (संवाद 365)। नलबाड़ी जिला के मुकालमूआ पुलिस थाना अंतर्गत बरतला इलाके से स्थानीय लोगों ने एक बकरी चोर को पकड़कर बुरी तरह पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। श जानकारी के अनुसार शनिवार को बकरी चोरी करते समय एक चोर को ने गांव की एक महिला ने देखा। जिसके बाद महिलाओं ने घटना की जानकारी आसपास में मौजूद लोगों को दी। घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने बकरी चोर को दौड़ा दौड़ा कर पकड़ लिया ।
पकड़े गए बकरी चोर की पहचान बिलाल अली के रूप में की गई है। बकरी चोर को स्थानीय लोगों ने बरतला गांव के सार्वजनिक मंच में ले कर ले जाकर बांध दिया। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची मुकालमुआ पुलिस की टीम ने बकरी चोर को अपने जिम में में ले लिया। स्थानीय लोगों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।