गुवाहाटी, 25 नवंबर (संवाद 365)। गुवाहाटी क्राइम ब्रांच की एक टीम ने वशिष्ठ पुलिस के सहयोग से बुधवार को एक अभियान चलाकर भारी मात्रा में हीरोइन सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान उबेर के अधीन चलने वाली एएस 25बीसी 8438 नंबर की एक कार वशिष्ट थाना क्षेत्र के पथारकुची रोड से जब्त किया गया । कर के अन्दर से 51 पैकेट प्रतिबंधित हेरोइन बरामद किया गया। जिसे साबुन के बॉक्स में छुपा कर रखा गया था। जब्त की गई हेरोइन की वजन 624 ग्राम आंकी गई है। इस मामले में वाहन का सह चालक मालिक शंकर दास को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार ड्रग्स तस्कर से पूछताछ कर रही है।