नगांव , 22 अक्टूबर (संवाद 365)। नगांव जिला के सामगुरी आंबागान इलाके में पुलिस ने अभियान चलाकर मवेशी से लदा एक वाहन को जब्त किया है । पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान आमबागान से बरघुली की ओर आ रही मवेशी से लदा वाहन (एएस 02बीसी 7053) को जब्त किया गया हैं।

 

जिसमें अवैध तरीके से मवेशी की तस्करी की जा रही थी ।मवेशी की तस्करी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अब्दुल कयूम और सिराजेल हक के रूप में की गई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है ।