गुवाहाटी, 19 जुलाई (संवाद 365)। गुवाहाटी के चांदमारी थाना अंतर्गत अनुराधा सिनेमाहाल के निकट आकाशी नगर से सोमवार की दोपहर को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियान चलाकर एक महिला ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान शातिर महिला ड्रग्स तस्कर मोनिका राय (26) को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से हेरोइन भरी प्लास्टिक के छोटे-छोटे नौ कंटेनर बरामद किया गया है।
जब्त हेरोइन का वजन लगभग 1.520 ग्राम बताया गया है। महिला के पास से पुलिस ने 15 सिरिंज, दो मोबाइल फोन, नगद 17,750 रुपए बरामद किए हैं। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार महिला ड्रग्स तस्कर से पूछताछ कर रही है।