शिलांग, 03 अक्टूबर (संवाद 365)। मेघालय के उनमसामलेम गांव में राजमार्ग पर एक हादसे में मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री ईके मावलोंग के बेटे फर्डिनेंड बंशान लिंगदोह की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार फर्डिनेंड का शव उमरान में उनकी कार के अंदर झुलसा मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि कांग्रेस विधायक जर्ज बी लिंडो के बड़े भाई तथा मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री ईके मावलोंग के बेटे फर्डिनेंड बंशान लिंगदोह शिलांग से राष्ट्रीय राजमार्ग 6 के जरिए रि -भोई जिला की ओर आ रहे थे। शनिवार की रात रास्ते में थकान होने पर वे आराम करने के लिए गाड़ी में ही सो गए। तभी गाड़ी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया।
आग लगने की वजह से कार में एक विस्फोट होने की भी खबर है। इस हादसे में फर्डिनेंड की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि फर्डिनेंड का शव उमरान में उनकी कार के अंदर झुलसा मिला। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। घटना को लेकर मेघालय के मुख्यमंत्री कर्नाड संगमा सहित कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ मुकुल संगमा गहरा शोक व्यक्त किया है। पुलिस ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।