शिवसागर, संवाद 365, 04 मई : ऊपरी असम के शिवसागर जिला के विभिन्न इलाकों में आए तूफान के दौरान सबसे ज्यादा नुकसान जिले के नाजिरा में हुआ है। आज दोपहर आए तूफान के नाजिरा इलाके में सबसे बड़ा नुकसान हुआ है। जगह-जगह पेड़ उखड़ गया हैं। वही बिजली के खंभे उखड़ जाने बिजली की तार जगह-जगह टूट जाने के वजह से इलाके में पूरी तरह बिजली व्यवस्था ठप हो गई है। तूफान की चपेट में सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हुआ है। हालांकि खबर लिखे जाने तक इस तूफान में किसी जानमाल के नुकसान होने की खबर अब तक नहीं मिली है।
शिवसागर के नाजिरा में तूफान से हुई तबाही
![Photo of author](https://hindi.sangbad365.com/wp-content/uploads/2023/04/icon-hindi-30x30.jpg)
Sangbad 365
|
![](https://hindi.sangbad365.com/wp-content/uploads/2018/05/FB_IMG_1525428701948.jpg)