रि-भोई (मेघालय), 08 जुलाई (संवाद 365)। मेघालय के रि-भोई जिले के बर्नीहाट आउटपोस्ट पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो ड्रग्स तस्करों को हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बर्नीहाट से शिलांग हीरोइन लेकर बाइक से जा रहे दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार दोनों युवकों के पास से लगभग 27 ग्राम हीरोइन नगद चार रुपये दो मोबाइल फोन और बिना नंबर प्लेट की एक सुजुकी जेड 900 बाइक जब्त की गई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों ड्रग्स तस्करों से सघन पूछताछ कर रही है।