डिंपल शर्मा
नगांव (असम), 17 अक्टूबर (संवाद 365) । अग्रवाल वंश के संस्थापक युगपुरूष महाराजा अग्रसेन जी की 5144 वीं जयन्त शनिवार को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अग्रवाल सभा नगाँव के त्तवावधान में मनायी गयी।प्रत्येक वर्ष यह समारोह तीन दिवसीय मनाया जाता है। परन्तु इस वर्ष जंयती का कार्यक्रम कोरोना महामारी के कारण सादगीपूर्ण तरीके से एक दिवसीय मनाया गया ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम सुबह 10:30 बजे समाजसेवी अग्रबंधु सांवरमल खेतावत, रघुवीरप्रसाद आलमपुरिया, नेमीचंद डाबडीवाल , राधारमण खाटुवाल, शंकरलाल चौधरी के साथ अध्यक्ष महावीरप्रसाद किल्ला व उपस्थित समाज बंधुओं ने अग्र समाज के नव-निर्मित भवन में झंडोतोलन कर झंडागान व माता लक्ष्मी की आरती की गयी व महाराजा अग्रसेन जी की पुजा-अर्चना व प्रसाद वितरण किया गया।इसके बाद सभा का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम मंच पर अध्यक्ष महावीर प्रसाद किल्ला, सचिव कमल आलमपुरिया, महाराजाअग्रवाला चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव सांवरमल खेतावत , रघुवीरप्रसाद आलमपुरिया व राधा रमण खाटुवाल ने मंच पर स्थान ग्रहण किया । अध्यक्ष के स्वागत संबोधन के पश्चात सभा के सक्रिय सदस्य अर्जूनलाल अजितसरिया , अध्यक्ष महोदय की धर्मपत्नी व अन्य समाज बंधुओं के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया।सचिव कमल आलमपुरिया ने सभा के सम्मुख एक वर्ष के क्रिया कलाप की जानकारी दी।अग्रवाल सभा प्रत्येक वर्ष अग्र समाज के एक समाज सेवी का सम्मान करती आई है । इस वर्ष इस कड़ी में जाने माने अग्रबंधु प्रहलादराय मित्तल का सम्मान किया गया। अध्यक्ष महावीर प्रसाद किल्ला ने शाॅल, नेमीचंद डाबडीवाल ने दुप्पटा, पवन गाडोदिया ने प्रतीक चिन्ह ,रघुवीरप्रसाद आलमपुरिया ने प्रस्सति पत्र तथा कोषाध्यक्ष विवेक तोदी ने कंठा भेंट कर सम्मान किया। अग्रवाल सभा प्रत्येक वर्ष अग्र समाज के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान करती है । इस कड़ी में झलक जालान का सम्मान प्रस्सति पत्र व उपहार देकर किया गया ।
इसके अलावा अन्य विद्यार्थियों का सम्मान उनके निवास स्थान पर जाकर किया । जिसमें दसवीं में जिया अग्रवाल , कृष मोर , भूमी आलमपुरिया, कशिश अग्रवाल, हर्षित गाडोदिया , रितीका खेतान , श्रुति पौद्दार तथा बारहवीं में संकेत आलमपुरिया , ईशान डाबडीवाल , दिशा चाँदगोठिया , पुरवी केजडीवाल , अर्पित अग्रवाल, कनिका तोदी , स्तुति अग्रवाल , विभुति मोर , सोनल अग्रवाल , विनीत गुप्ता, आकांक्षा अग्रवाल , कृष्णा खाखोलिया, संकेत आलमपुरिया , अस्मित बगडिया , तनिषा बजाज , आस्था गिदडा , ईशा अग्रवाल ,सुयश अग्रवाल , विधि अग्रवाल तथा विन्नी चाँदगोठिया (सी.ए), भूमिका अग्रवाल (सी.ए), आशना छावछरिया ( साईकोलोजी में एम.एस.सी),आयुशी लोहिया ( एम.बी .बी. एस) शामिल हैं । नामों की घोषणा सुनिल आलमपुरिया ने की। इस वर्ष समाज के वरिष्ठ अग्रबंधु शंकरलाल बगडिया का सम्मान किया गया । सारंग खाटुवाला ने इनका संक्षिप्त परिचय सभा में पढा । शाॅल , दुप्पटा , प्रस्सति पत्र व कंठा भेंट कर उनके निवास स्थान पर जाकर सम्मान किया ।
सभा को विजयकुमार मंगलुनिया , राधा रमण खाटुवाल , शंकरलाल चौधरी , पवन किल्ला ने भी संबोधित किया ।.कार्यक्रम का संचालन पवन किल्ला ने किया।समारोह के पश्चात प्रदीप केजडीवाल व ओमप्रकाश जोगाणी की देखरेख में अल्पहार की व्यवस्था की गयी । शंकरलाल चौधरी , राधा रमण खाटुवाल, तथा मांगीलाल गोयनकाव महावीरप्रसाद किल्ला के सौजन्य से सवामणी का प्रसाद सभी अग्र बंधुओं के निवास पर वितरित किया गया ।
संपूर्ण कार्यक्रम सुनील आलमपुरिया व मुकेश पौद्दार की देखरेख में हुवे।कार्यक्रम के पश्चात धन्यवाद प्रस्ताव सचिव कमल आलमपुरिया ने दिया । अध्यक्ष महावीरप्रसाद किल्ला ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सभी अग्र बंधुओं ने महाराजा अग्रसेन जी की पताका फहराई व सांय अपने निवास व व्यवसायिक स्थल पर दीपक जलाएं ।