तिनसुकिया, संवाद 365, 05 मई : ऊपरी असम के तिनसुकिया जिला के वरडुमसा अल्फा स्वाधीन और पुलिस व सीआरपीएफ के बीच हुए मुठभेड़ में तिनसुकिया जिला के बरडूमसे पुलिस थाने के थाना प्रभारी भास्कर कालीता का मुठभेड़ के दौरान मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर अल्फा के खिलाफ असम पुलिस, सेना, सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन की एक टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया था खुफिया सूत्रों से खबर मिली थी कि अल्फा स्वाधीन के रूपम असम के नेतृत्व में बारह अल्फा कैडर के छिपे हुए है। खबर मिलने के बाद असम पुलिस, सेना, सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन ने संयुक्त रुप से अल्फा के खिलाफ अभियान चलाया । जिस दौरान उग्रवादियों द्वारा अचानक की गई गोलीबारी की जवाबी कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी भास्कर कलिता व उनके चालक के अलावा CRPF के 3 घायल हो गए भास्कर कलिता को मुठभेड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गाय जिस वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आतंकी के साथ हुई इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ की भी तीन जवान को गोली लगी है। इस मुठभेड़ में अल्फा का एक के डर जन असम मारा गया। जबकि एक अन्य आम महिला भी इस मुठभेड़ में मारी गई । घायलो नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस, सेना सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। सुरक्षा बलों द्वाराा अभी भी पूरे इलाके को घेर कर रखाा गया है । आतंकियोंं के खिलाफ अभियान जारी है।