अब्दुल हक
बरपेटा , 21 अगस्त (संवाद 365)। बरपेटा जिले के नदी के किनारे दक्षिण इलाके में वन विभाग की एक बड़ी टीम ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में लकड़ी और लकड़ी चीरने वाली मशीन को जब्त किया । शनिवार को उत्तर कामरूप बवन संमंडल के डीएफओ के नेतृत्व में लगभग 50 वन कर्मियों का एक दल अवैध लकड़ी मिलों के खिलाफ अभियान चलाया ।
कई भागों में विभक्त होकर वन विभाग द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान चार लकड़ी मिल से लकड़ी चीरने वाली मशीन और भारी मात्रा में लकड़ी जब्त किया गया। दक्षिण बरपेटा के नदी के किनारे में स्थित कई गांव में अवैध तरीके से लकड़ी मील चलाया जा रहा था।
वन विभाग ने अभियान के दौरान भारी मात्रा में लकड़ी के अलावा कराई खैईटी से दो, खटियामारी इलाके से एक और खामख्याली बाजार इलाके से एक लकड़ी चीरने वाली मशीन को जब्त किया है। वन विभाग की टीम इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।