जोनमनि

विश्वनाथ , 14 दिसम्बर (संवाद 365)। चाय श्रमिकों की विभिन्न समस्या के समाधान सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर असम चाय जनजाति छात्र संघ ने सोमवार को विश्वनाथ जिला उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया।

चाय जनजाति छात्र संघ की गहपुर, बिहाली विश्वनाथ और नदुवा जिला समिति के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने चाय मजदूरों के विभिन्न समस्याओं के समाधान और चाय जनजाति को जनजाति का दर्जा प्रदान करने सहित 10 मुद्दे को लेकर आज धरना दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए ।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर सरकार चाय जनजाति की समस्या का समाधान नहीं करती हैं तो राज्य में 2021 में होने वाले चुनाव में चाय जनजाति भारतीय जनता पार्टी का साथ नहीं देगा। प्रदर्शनकारियों द्वारा जिला उपायुक्त के जरिए असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया।