गुवाहाटी, 25 मई (संवाद 365)। असम में रविवार को 35 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसकी जानकारी राज्य के स्वास्थ्य, वित्त आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने ट्वीट कर दी है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ विश्वशर्मा ने सोमवार की सुबह 08.50 बजे ट्वीट कर बताया है कि राज्य में 35 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि 18 गोलाघाट, 06 कोकराझार, 05 करीमगंज, 02 तिनसुकिया, 02 शिवसागर, 01 जोरहाट व 01 धेमाजी जिले में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। हालांकि, सभी मरीज एकांतवास शिविर में रखे गए थे।
राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 427 हो गई है। जिसमें से 57 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट गए हैं। जबकि 363 व्यक्तियों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जबकि 04 मौत व 03 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं।
राज्य में जिस रफ्तार से मरीजों की प्रतिदिन संख्या बढ़ रही है, उसको देखते हुए राजधानी के प्रमुख कोरोना अस्पताल गुवाहाटी मेडिकल कालेज अस्पताल, महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल संक्रमित मरीजों से भर गया है। जबकि, एकांतवास शिविरों में भी विभिन्न राज्यों से आ रहे लोगों के कारण स्थान भर गया है।
स्वास्थ्य विभाग अति शीघ्र नेहरु स्टेडियम और वर्षापाड़ा क्रिकेट स्टेडियम को भी एकांतवास शिविर व कोरोना अस्पताल के रूप में तब्दील करने की तैयारी शुरू कर सकता है। जबकि, जालुकबारी आयुर्वेदिक अस्पताल को भी कोरोना अस्पताल में बदला जा रहा है। राज्य सरकार का मानना है कि आने वाले अगले 15 दिनों में मरीजों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है।